बीकानेर:-अल्पसंख्यक समाज के दो नेताओ ने दिया इस्तीफा, एक ने जताई पश्चिम से चुनाव लड़ने की मंशा:पढ़े खबर
बीकानेर : राजस्थान में जैसे जैसे पार्टियों के उमीदवारों के नामो की सूची जारी हो रही है पार्टियों के बगावत भी तेज हो रही है। बीकानेर जिले की पूर्व और पश्चिम विधानसभा सीट पर अल्पसंख्यक समाज ने टिकट वितरण के बाद बगावत का बिगुल बजा दिया है। पहले बीकानेर पश्चिम से किराडू ने बगावत का बिगुल बजाया था और अब मिली जानकारी के अनुसार पूर्व से गुलाम मुस्तफा को टिकट न मिलने के बाद गुलाम मुस्तफा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है वही बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व शहर जिला कांग्रेस पदाधिकारी अब्दुल मजीद खोखर ने भी कांग्रेस पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है।
साथ ही खोखर ने कहा की वह बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से इस बार चुनाव मैदान में भी उतरेंगे। अब्दुल मजीद खोखर ने टिकट वितरण में अल्पसंख्यक समाज की उपेक्षा करने के विरोध में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इन दोनों के इस निर्णय से कोंग्रेस को काफी नुकसान होने की संभावना है।
Add Comment