बीकानेर: इस मोबाइल सेन्टर में घुसे बदमाशों ने की मारपीट, छीन ले गये हजारों, छह आरोपी नामजद
बीकानेर
बीकानेर। बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाके स्थित एक मोबाइल सेन्टर में घुसे एक दर्जन बदमाशों ने मारपीट की तथा हजारों रुपये छीनकर फरार हो गये। इस आशय की रिपोर्ट कोटगेट के बाहरी क्षेत्र निवासी रामरतन चौरसिया ने कोटगेट थाने में दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक उसकी कोटगेट रेल फाटक के बाहर प्रभु कृपा मोबाइल स्टोर नाम से दुकान है। आरोप है कि आरोपी दाऊद भिश्ती, जाहिर उर्फ बाबू, राजा कच्छावा उर्फ जेके, सोयल पठान उर्फ भोभा, गणेश उर्फ गौतम बाबा, अरमान व भवानी नायक तथा चार अन्य उसके मोबाइल स्टोर में घुस आये। जहां उसके साथ मारपीट की। बीचबचाव करने पर पुत्री संतोष व दोहिते शिवम् के साथ मारपीट की तथा बेटी से चांदी की चेन, गल्ले से पांच हजार रुपये निकाल भागे। इसी दौरान उसके दोहिते शिवम् ने इनको रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके सिर पर लाठियों से हमला किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Add Comment