बीकानेर।एसडीपी डोनेट कर कमल किशोर जोशी ने बी पॉजिटिव एसडीपी देकर मरीज की जान बचाई।
हल्दीराम अस्पताल में एक हृदय रोगी गोपी राम नाम कर के मरीज भर्ती था उन्होंने बी पॉजिटिव एसडीपी के लिए कई जगह डोनर ढूंढे नहीं मिले ,फिर कमल किशोर जोशी जी तुरंत एसडीपी देने के लिए तैयार हो गई कमल जी ने एसडीपी दे कर के उनकी जान बचाई । आज तक कमल किशोर जोशी 13 बार एसडीपी डोनेट कर चुके हैं
Add Comment