बीकानेर ।कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, कॉपरेटिव बैंक के डायरेक्टर, पुष्करणा सावा समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं इंडियन आइडल 2 के विजेता संदीप आचार्य के दादाजी स्वर्गीय दाउलाल आचार्य होलेण्डर साहब की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज उन्हें श्रद्धासुमन भेंट कर श्रद्धांजली अर्पित कि गई।
धरणीधर मन्दिर परिसर स्थित उनके शक्ति साधना स्थल विवेक पीठ में आयोजित श्रद्धांजली सभा में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय दाउजी कांग्रेस पार्टी के कर्मठ निष्ठावान एवं ईमानदार कार्यकर्ता थे जो जमीन से जुड़े व्यक्ति थे, दाउजी ने विभिन्न पदो पर रहते हुए कांग्रेस पार्टी की निष्ठापूर्वक सेवा की, उन्होंने अपने जीवन काल मे धरणीधर मन्दिर के विकास एवं जीर्णोद्वार के कार्य में महती भूमिका निभाई, दाउजी के सक्षम नेतृत्व में सन 2003 में लक्षचण्डी महायज्ञ का सफल आयोजन धरणीधर मन्दिर के परिसर में हुआ था, तत्कालीन राज्यपाल अंशुमान सिंह ने उनके इस सफल धार्मिक आयोजन के लिये उन्हें सम्मानित भी किया था, अपने जीवन के अन्तिम समय में उन्होंने अपने पौत्र संदीप आचार्य को इण्डियन आयडल के खिताब को हासिल करवाने में अथक प्रयास एवं मदद की थी, दाउजी की जप तप एवं धर्म कर्म साधना के कारण ही संदीप इंडियन आयडल बन सका था। दाउजी अपने जीवन काल में सदैव जनहित के लिये लड़ते रहे थे।
श्रद्धांजली सभा में शिवशंकर आचार्य, डा० मेघराज आचार्य, डा० जितेन्द्र आचार्य, राजकुमार आचार्य, प्रकाश आचार्य, अशोक आचार्य, डा० कैलाश आचार्य, आनन्द आचार्य, श्यामसुन्दर आचार्य, शिवम आचार्य, जयकिशन नाई, ओम जी शर्मा, संतोष पुरोहित, प्रेम कुमार हर्ष, नृसिंह दास, पुनम गिरी, बसन्त बन फुसाराम सहित अनेक राजनैतिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं दाउजी को श्रद्वसुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कर्मचारी नेता राजेन्द्र कुमार आचार्य ने किया।
Add Comment