NATIONAL NEWS

बीकानेर का नन्हा बालक नायाब अली सुर,लय,ताल और आवाज की बदौलत बना मुंबई सहित भारत में सुरों का सरताज

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। बीकानेर मूल का नन्हा बालक नायाब अली मुंबई सहित पूरे भारत में अपनी मधुर आवाज से चर्चा में है।
साबिरा खान उर्फ मलिका के पुत्र नायाब अली के मामा रईस और मलिक द्वारा उसे संगीत के क्षेत्र में मुंबई में विधिवत प्रशिक्षण भी दिलवाया जा रहा है। उसके नाना अब्दुल हमीद खान वारसी भी कला और संगीत के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम हैं। नायाब का पूरा परिवार रंगमंच और कला के क्षेत्र में अपना स्थान रखता है। नायाब के साथ उनके एक भाई और बहन भी संगीत का विधिवत प्रशिक्षण ले रहे हैं।
कला और संगीत के क्षेत्र में एक बड़े घराने से ताल्लुक रखने के साथ ही नायाब अपने नाम की तरह अनेक विधाओं के गाने गाने में नायाब है हाल ही में उसका एक गाना सोशल मीडिया तथा यूट्यूब पर खासा चर्चित हुआ है। “हटो हटो आने दो मुझे, मेरा गाना गाने दो मुझे , सुन मेरी बात , सुन मेरी बात आजा मेरे साथ खाले आलू चाट” बच्चों की जबान पर सिर चढ़कर बोल रहा है ।नायाब को सुर, लय और ताल की इतनी अच्छी समझ है कि सिखाने वाले भी उसकी आवाज के दीवाने बन जाते हैं।
दस साल के नायाब ने अब तक अंग्रेजी, मराठी तथा हिंदी भाषाओं में गाने गाए हैं साथ ही एक कार्टून फिल्म के लिए भी अपनी आवाज दी है ।कला के क्षेत्र का यह नन्हा सितारा बीकानेर के परचम को ऐसे ही आगे लहराता जाएगा यही उम्मीद है।फिल्म जगत और टीवी जगत से जुड़ा नायाब का परिवार ना केवल बुलंदियों को छू रहा है बल्कि इस परिवार का यह नन्हा भी कला और आवाज की बदौलत अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो रहा है।साथ ही अपनी मासूम सूरत और गायकी से ये लोगों के मानस पटल पर एक अमिट छाप छोड़ रहा है।

song. hato aane do mujhe| singer nayaab ali | directed by Raeess khan. cont 9892929789

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!