NATIONAL NEWS

बीकानेर की समाजसेविका अंजुमन आरा का हनुमानगढ़ में सम्मान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। सेवा के जज्बे के साथ हमेशा शिक्षा ,साहित्य , समाजसेवा में तत्परता से कार्य करने वाली शिक्षिका अंजुमनआरा क़ादरी ने श्री खुशालदास विश्विद्यालय हनुमानगढ़ में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर एवं सम्मान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा की आज के कठिन दौर में सामाजिक सरोकारों को पूरा करना किसी परीक्षा से कम नही है । ऐसे में पत्रकार राजू रामगढ़िया द्वारा अपने पिताजी स्व सरदार सुरजीत सिंह जी की स्मृति में मानवता को समर्पित पिछले एक दशक से रक्तदान शिविर आयोजित करना हम सबको प्रेरित करता है । अंजुमनआरा ने कहा की युवाओं को सामाजिक कार्यो को से जोड़ना राष्ट्रीय कर्तव्य निर्वहन करने के समान है । अंजुमनआरा ने कहा की रक्तदान से जहाँ हम किसी का जीवन बचाने के निमित्त बनते हैं वहीं ख़ुद का स्वास्थ्य भी बेहतर करते हैं । इस अवसर पर अंजुमन आरा का भी उनकी सुदीर्घ सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मान किया गया । अंजुमनआरा एक रुपया रोज़ सेवा संस्था बीकानेर की उपाध्यक्ष भी है, इस संस्था के माध्यम से समाज सेवा के कार्य अंजाम देती है ।अपने सम्मान को बीकानेर को समर्पित करते हुए अंजुमनआरा ने पत्रकार राजू रामगढ़िया और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!