बीकानेर के इस सिनेमा हॉल में लगी आग,मची अफरा तफरी
बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में बने पुराने सिनेमा हॉल प्रकाश चित्र में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। आग के चलते आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें फटाफट बंद कर दी। हालांकि लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन वे आग पर काबू नहीं पा सके। बाद में पुलिस को इसकी इतला दी गई,जिसके उपरान्त अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। जिसने खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी तक इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग किन कारणों से लगी है। किन्तु बताया जा रहा है कि किसी चिन्गारी के कारण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने आई दमकलों को भी काफी परेशानी हुई। गौरतलब रहे कि यह सिनेमा हॉल लंबे समय से बंद पड़ा है और इसमें रखा सामान भी अब कबाड़ हो चुका है।
Add Comment