बीकानेर। दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद दोनों ट्रैकों के ड्राइवर कि जिंदा जलकर मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जामसर थाना क्षेत्र के जगदेववाला के पास की है। जहां पर आज देर शाम को दो ट्रकों की भिड़ंत में दोनो ट्रकों में आग लग गई। आग की लपटे देखकर आसपास के लोग सकते में आ गए। आग की लपटों ने दोनो को आगोश में ले लिया की दोनो को बाहर निकलने का समय ही नहीं मिल पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेने में जुटी है।
जामसर थानाधिकारी इंद्रचंद के मुताबिक सुरनाणा निवासी 50 वर्षीय रामस्वरूप ट्रक संख्या आरजे-07 जीबी 0114 में बीकानेर से ग्वार-गम भरकर हरियाणा के सिवानी की ओर जा रहा था। दूसरी ओर मलकीसर का 40 वर्षीय दलीपसिंह बजरी खालीकर हनुमानगढ से आ रहा था। नेशनल हाइवे 62 पर जगदेवाला के पास दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई और आग लग गई। इसमें दोनों फंस गए और निकल पाते तब तक दोनो की मौत हो गई।
Add Comment