बीकानेर। बीकानेर के पूगल में डिग्गी में डूबने से भाई बहन सहित तीन बच्चों की मौत से माहौल गमगीन हो गया। पूगल पुलिस थानाधिकारी विकास विश्नोई के अनुसार मृतकों में दो बालिकाएं और एक बालक शामिल है। उन्होंने बताया कि यह बच्चे पशुओं को पानी पिलाते वक्त डिग्गी में गिर गए जिससे यह हादसा घटित हुआ। मृतकों में बुकलराम पुत्र श्री दीवानाराम उम्र 11 साल निवासी रामसर छोटा हाल चक 08 सीएम नाडा पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर,
आरती पुत्री श्री दीवानाराम उम्र 09 साल निवासी रामसर छोटा हाल चक 08 सीएम नाडा पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर, वसुन्धरा पुत्री श्री रामूराम उम्र 12 साल निवासी रामसर छोटा हाल चक 08 सीएम नाडा पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव निकालकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Add Comment