बीकानेर। श्री हरखचंद नाहटा स्मृति न्यास द्वारा
हरखचन्द नाहटा के 25वें स्मरणोत्सव वर्ष पर भारत सरकार द्वारा जारी स्मारक सिक्के का विमोचन समारोह 2 फरवरी रविवार को बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।
हरखचंद नाहटा के पुत्र ललित नाहटा ने बताया कि बीकानेर के लाल पर यह पहली बार इस प्रकार सिक्का जारी हो रहा है। उन्होंने बताया कि जैनाचार्य श्री जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी की उपस्थिति में होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े होंगे।कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल , खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री, राजस्थान सरकार सुमित गोदारा, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, सांसद श्री ललित गांधी,अध्यक्ष जैन अल्पसंख्यक आर्थिक विकास निगम, महाराष्ट्र उपस्थित रहेंगे।
भारत सरकार की मुंबई टकसाल की ओर से बनाए गए इस 25 रुपए के सिक्के का कुल वजन 40 ग्राम होगा जो शुद्ध चांदी का बना होगा।सिक्के की कुल गोलाई 44 मिलीमीटर होगी।
सिक्के के अग्र भाग पर हरखचंद नाहटा के चित्र के ऊपरी परिधि पर हिंदी तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में “श्री हरखचंद नाहटा का 25वां स्मरणोत्सव” लिखा होगा। चित्र के दाएं और बाएं उनके जीवनकाल को दर्शाने के लिए क्रमशः 1936 – 1999 लिखा होगा तथा चित्र के नीचे 25वां स्मरणोत्सव का वर्ष 2024 अंकित होगा. वहीं सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के नीचे रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ मूल्यवर्ग 25 लिखा होगा. जिसके दाएं और बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी में भारत लिखा होगा।
उल्लेखनीय है कि हरखचंद नाहटा के सम्मान में उनकी 10वीं पुण्यतिथि पर भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा वर्ष 1999 में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जा चुका है. साहित्य ,कला और संस्कृति में योगदान के लिए प्रसिद्ध बीकानेर के सुप्रतिष्ठित नाहटा परिवार के पास प्राचीन पांडुलिपियो और कलाकृतियों का सबसे भव्य निजी संग्रह है।
Add Comment