NATIONAL NEWS

बीकानेर:: कोरोना की रोकथाम हेतु बीएसएफ परिसर में किया गया बच्चों का टीकाकरण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन में व डॉ बाला, चिकित्साधिकारी की अगुवाई में बी एस एफ परिसर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड 19 टीकाकरण किया गया । जिसमें लगभग 50 बच्चों को टीका लगाया गया । उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड महामारी की रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान का संचालन 3 जनवरी 2022 से किया जा रहा है ।

गत वर्ष ही सीमा सुरक्षा बल बीकानेर द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के कार्मिकों व परिवार के सदस्यों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कर दिया गया था व आने वाले दिनों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी टीका लगा दिया जायेगा। इस दौरान श्री सुब्रतो राय, समादेष्टा व आलोक शुक्ला, द्वितीय कमान अधिकारी क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल भी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!