बीकानेर। गंगाशहर क्षेत्र में टूटी सड़कों और रोड लाईट की समस्याओं को लेकर, जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
नारायण सिंह भाटी और उनकी टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में जम कर नारे बाजी की, गंगाशहर छेत्र में टूटी सड़कों और रोड लाईट की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद जी को ज्ञापन दिया।
युवा नेता नारायण सिंह ने मीडिया से बातचीत के कहा की आगामी सरकार के रहते लंबे समय से छेत्र में सड़कों और रोड लाईट की समस्या चल रही है। पूर्व में वार्ड पार्षद को भी बहुत बार मौके पे ले जा कर कहा गया, पर किसी तरीके से कोई भी निवारण नहीं हुआ।
नारायण सिंह भाटी के साथ जय सिंह, पुखराज सियाग, निलेश सेवग, लक्ष्मण कुमावत, सुनिल भांभू, रेवन्त सिंह, ओम मुंड, आयूष कछावा, राजू जाट, ओ पी सिंह, हीरालाल नाई, दौलत गुर्जर, प्रेम सियाग, किशन शर्मा और अन्य उपस्थित रहे।
Add Comment