अमेरिका में 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। जिसमे भारतीय मूल की निकी हेली को रिपब्लिकन पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। इसी दौरान बीकानेर के चूहों के मंदिर यानी करणी मंदिर पर ये कटाक्ष किया गया है। अमेरिका की वकील एन कोल्टर ने निक्की पर नस्ल भेदी टिप्पणी करते हुए भारतीय परंपराओं पर सवाल उठाया है कि जहां लोग भूख से मर रहे हैं वहां की पूजा कौन करता है और भारत में तो चूहों तक के मंदिर है।
Add Comment