बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों पर 102 प्रत्याशी, 137 नामांकन, जानिए कहां से कितने प्रत्याशी
30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चली नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया में सातों सीटों पर कुल 102 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। प्रत्याशियों की ओर से कुल 137 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। चुनाव कार्यक्रम अनुसार 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी।
बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों पर 102 प्रत्याशी, 137 नामांकन, जानिए कहां से कितने प्रत्याशी
विधानसभा आम चुनाव -2023 को लेकर सोमवार को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया संपन्न हुई। नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए। 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चली नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया में सातों सीटों पर कुल 102 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। प्रत्याशियों की ओर से कुल 137 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। चुनाव कार्यक्रम अनुसार 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। प्रत्याशी 9 नवंबर तक नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 25 नवंबर को होगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
श्रीडूंगरगढ़ में सबसे अधिक, खाजूवाला, कोलायत में कमजिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जबकि खाजूवाला और कोलायत विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम 9-9 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे हैं। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 17, बीकानेर पूर्व में 16, लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में 12 और नोखा विधानसभा क्षेत्र में 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे हैं।
कलक्ट्रेट पर चुनावी माहौल, आखिरी समय तक पहुंचते रहे प्रत्याशी
नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन कलक्ट्रेट परिसर में दिन भर चुनावी माहौल रहा। रिटर्निंग अधिकारी बीकानेर पश्चिम विधानसभा और रिटर्निंग अधिकारी पूर्व विधानसभा के कार्यालय के समक्ष प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के पहुंचने का क्रम चलता रहा। नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र भरने के आखिरी समय तक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में पहुंचते रहे व नामांकन पत्र भरे।
Add Comment