बीकानेर ।नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा के ख़िलाफ़ शिकायत पर एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित किया गया है।
आयुक्त गोपालाराम बिरदा को निलम्बित करने के मामले में व्यापारी के पक्ष में आज लामबंद हुए थे भाजपा और कांग्रेस के नेता।
संजय जैन से मारपीट करने का आरोप लगा था। भाजपा नेता महावीर रांका , कांग्रेस नेता दिलीप बाँठिया , यशपाल गहलोत मौके पर मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने भी अनेक बार बिरदा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
Add Comment