बीकानेर। IG ओमप्रकाश के निर्देश पर नया शहर में कैसिनो पर रेड की कार्यवाही की गई है।
IG कार्यालय की टीम की कार्रवाई में।
11 कैसीनो मशीन तथा नक़दी भी ज़ब्त की गई है।
कैसिनो में 9 लोग मौके पर जुआ खेलते मिले जिन सभी को राउंडअप कर लिया गया है।
जुए सट्टे को लेकर IG ओमप्रकाश के निर्देश पर आज Adsp दीपक शर्मा को भेज कर ये कार्रवाई की गई।
जिसमें 11 कैसिनो मशीन की गई मौके से ज़ब्त की गई।IG ओमप्रकाश पासवान ने मामले पर नाराज़गी जताई कि क्यों बीट कांस्टेबल अवेयर नहीं था जिसके बाद IG ने तुरंत बीट कांस्टेबल बद्री मीना को निलम्बित कर दिया।
साथ ही थाना पुलिस को लताड़ लगाई।
Add Comment