बीकानेर। पंजाब ट्रेडर्स कमीशन चेयरमैन ( पश्चिम) कॉर्डिनेटर अनिल ठाकुर और पंजाब आम आदमी पार्टी सेक्रेटरी पुर्व विधानसभा कोऑर्डिनेटर कैप्टन हरजीत सिंह के नेतृत्व में बीकानेर की पूर्व विधानसभा में पिछले तीन दिन में पंद्रह सभाएं कर लोगों को 18 जून की श्रीगंगानगर में होने वाली दिल्ली सी एम अरविंद केजरीवाल व पंजाब सीएम भगत मान की सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ पहुंचने का आह्वान किया गया। इस मौके पर उनके साथ बीकानेर लोकसभा अध्यक्ष पुनीत ढाल ने भी गंगानगर चलो का नारा बुलन्द किया।
पंजाब से आये अभियान के साथी अनिल ठाकुर और कैप्टन हरजीत सिंह ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा के कार्यालय का भी उद्घाटन किया।
पंजाब से आये कैप्टन हरजीत सिंह ने कहा कि लोगों ने भारी संख्या में श्रीगंगानगर पहुंचने के प्रति आश्वस्त किया। बीकानेर के कई चौराहों गलियों में पंपलेट बांटे जनता को संदेश दिया और जनता का अपार समर्थन मिला आम आदमी पार्टी के प्रति जनता का समर्थन यह बताता है कि राजस्थान में आने वाले चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी और ट्रेड कमीशन चेयरमैन अनिल ठाकुर ने कहा अरविंद केजरीवाल का विजन शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार प्रभावी रहेगा 5 साल भाजपा और 5 साल कांग्रेश वाले सिस्टम को राजस्थान की जनता उखाड़ फेंकेगी और तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है आम आदमी पार्टी राजस्थान के हर संभाग में गंगानगर रैली की तर्ज पर तिरंगा रैली करेगी पूरे देश का आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के विजन को घर घर पहुंचाएंगे स्थानीय कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पुनीत ढाल ने कहा राजस्थान में कांग्रेश की रेलगाड़ी पटरी से उतर चुकी है महंगाई राहत केंप के नाम अशोक गहलोत सीएम साहब सिर्फ अपने फोटो लगें हार्डिंग लगाकर जनता का टैक्स व्यर्थ कर रहे हैं और भाजपा के खोखले दावों को जनता पहचान चुकी है कार्यालय उद्घाटन सम्पत तंवर युवा नेता खुशहाल पवार पुर्ण सा महाराज महिला मोर्चा सारदा पनु कृष्णा बहन युवा चंदू बहन नेता सुशील सैन पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सारस्वत और कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे
Add Comment