कांग्रेस डूबता सूरज, मोदी की सभी गारंटियां होंगी पूरी: विधायक
बीकानेर/अलवर, 13 अप्रैल। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने शनिवार को अलवर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तथा केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया।
विधायक ने अलवर शहर के विभिन्न क्षेत्रों, शक्तिनगर कॉलोनी, मालाखेड़ा, राजगढ़ और लक्ष्मणगढ़ आदि क्षेत्रों में संपर्क करते हुए श्री यादव को लाखों मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। व्यास ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले 5 वर्षों का कालखंड देश को विकास के नए आयाम तक पहुंच जाएगा। इसके मद्देनजर हमारी जिम्मेदारी है कि हम भाजपा को भरपूर समर्थन दें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की भारत केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आज पूरी दुनिया की नजर हमारे देश पर है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमजन को दी गई प्रत्येक गारंटी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस को डूबता सूरज बताया और कहा कि कांग्रेस के हालात इतने बदतर हो गए हैं कि इस पार्टी को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता राजकुमार किराडू, राजेंद्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, जितेंद्र भाटी और मोहित बोथरा आदि मौजूद साथ रहे।
Add Comment