NATIONAL NEWS

बीकानेर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई:5 इनामी बदमाशों सहित 17 को दबोचा, आर्म्स एक्ट में भी मामला दर्ज! देखे वीडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई:पांच इनामी बदमाशों सहित सत्रह को दबोचा, आर्म्स एक्ट में भी मामला दर्ज

बीकानेर आईजी ओमप्रकाश और एसपी तेजस्वनी गौतम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। - Dainik Bhaskar

बीकानेर आईजी ओमप्रकाश और एसपी तेजस्वनी गौतम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

बीकानेर में पुलिस ने एक बार फिर बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए रेंज के चार जिलों में एक ही दिन में तीन हजार से ज्यादा स्थानों पर रेड मारी। इस दौरान बड़ी संख्या में बदमाशों को पकड़ा गया। अकेले बीकानेर में पांच इनामी बदमाश पकड़ लिए गए। इतना ही नहीं सत्रह वांछित बदमाशों को भी पकड़ा गया।

डीआईजी दिनेश एम.एन. के निर्देशों पर हो रही इस कार्रवाई में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में एक साथ पुलिस की सात सौ टीमों ने कार्रवाई की। तीन हजार तीन सौ स्थानों पर छापे मारे गए। बीकानेर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के पांच, आर्म्स एक्ट का एक और एक्साइज एक्टज के तीन मामले में दर्ज किए हैं। एंटी सोशल एलिमेंट्स पर राजस्थान पुलिस बड़ा अभियान चला रही है।

पिछले दिनों भी पुलिस इसी तरह की कार्रवाई की गई थी। तब भी एसपी तेजस्वनी गौतम ग्राउंड पर नजर आई। एक बार फिर स्वयं एसपी गौतम ने टीम के साथ मिलकर धरपकड़ की। आईजी ओमप्रकाश पासवान भी सभी जिलों से लगातार अपडेट ले रहे हैं।

पिछले दिनों भी पुलिस एक ही दिन में कार्रवाई करते हुए अकेले बीकानेर में पचास से ज्यादा बदमाशों को दबोचा था। तब भी आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई हुई। हालांकि बड़ी संख्या में बदमाशों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। थाना स्तर पर ही जमानत पर छोड़ दिया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!