बीकानेर: भाभी ने देवर पर लगाएं संगीन और गंभीर आरोप
बीकानेर_
बीकानेर। भाभी को अपनी पत्नी बन जाने का कहकर देवर ने भाभी जैसे पवित्र रिश्ते को बदनाम कर दिया। कुछ ऐसा ही मामला देशनोक थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां पीडि़ता ने अपने ही देवर, देवरानी व डेरुते के खिलाफ देशनोक थाने में रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक उसका पति भेड़-बकरियां चराता है। जो कि दो-तीन महिनों से घर आता है। आरोप है कि पीछे से उसका देवर शराब पीकर उसको तंग व परेशान करता है। आरोप है कि शराब के नशे में झोपड़े में घुस देवर ने उससे गंदी हरकतें की तथा भाभी को अपनी पत्नी बन जाने को कहा। जब उसने ऐसा नहीं किया तो 26 मई को आरोपी, आरोपी की पत्नी व उसके बेटे ने उसके साथ मारपीट की तथा गले में पहले हार से पांच सोने के फुलड़े व दस मोती तोडक़र ले गये। इस दौरान आरोपियों से उसके छोटे देवर व उसकी पत्नी ने बीचबचाव कर छुड़ाया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Add Comment