बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के ट्रेनों में अब टीटीई कागज की चार्ट के स्थान पर हैंड हेल्ड टर्मिनल(एचएचटी) से टिकट चेकिंग करेंगे। इसकी शुरुआत गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली में सोमवार से होगी। मंगलवार दिनांक 12/07/22 से गाड़ी संख्या 22471 बीकानेर -दिल्ली में भी ये सुविधा आरंभ कर दी जाएगी। हैंड हेल्ड टर्मिनल का प्रयोग करने हेतु मंडल के स्टाफ की ट्रेनिंग शनिवार 9 जुलाई के प्रारंभ कर दी गई है। एचएचटी से टिकट चेकिंग के सभी प्रकार के कार्य जैसे, पेनल्टी, अतिरिक्त किराया, सीट कैंसिलेशन आदि किए जा सकते है। ये सभी कार्य ऑन लाइन होंगे। किसी स्टेशन पर यात्री के गाड़ी में नहीं चढ़ने पर अगर सीट कैंसल हुई तो वेटिंग लिस्ट वाले अगले यात्री की सीट स्वतः ही कन्फर्म हो जायेगी।
Add Comment