बीकानेर।बीकानेर मंडल पर दिनांक 12 सितंबर को श्री ए.के.रैना, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर ने सादुलपर को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के 09 स्टाफ के साथ सादुलपर स्टेशन व ट्रेनों में सघन टिकट अभियान चलाते हुए बेटिकट यात्रियों ,बिना मास्क, गंदगी फैलाने वालों को व धूम्रपान करने वालों को स्टेशन परिसर में रोकने हेतु चलाए गए सघन अभियान में बिना टिकट यात्रा के कुल 143 मामले पकडे,जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित रु. 57095/- वसूले गए तथा गंदगी फैलाने वाले 01 मामले से रु. 100/- सहित कुल रु. 57095/- वसूले गए ।
बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु ये अभियान लगातार जारी है।
Add Comment