बीकानेर 25 नवम्बर
बीकानेर। राजस्थान की एक सीट को छोडक़र 199 सीटों पर मतदान चल रहा है। बीकानेर में सात सीटों के लिए मतदान हो रहा है। बता दें कि बीकानेर में सात सीटों के लिए 76 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उधर मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
बीकानेर में छीड़छाड़ के चक्कर में मतदान शुरू होने के साथ ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते मतदाताओं को जल्द मतदान करने की बजाय कतार में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। मतदान केन्द्रों पर सवेरे से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गई।
बीकानेर में सवेरे 11 बजे तक 24.11 फीसदी मतदान हुआ। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है। लोग अपने घरों से निकलकर वोट डालने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे है। बता दें कि शाम छह बजे तक मतदान होना है। ऐसे में हाल फिलहाल अभी तक साढ़े चार घंटे का समय शेष रह गया है। मतदान करने वालों में महिलाओं व पुरुषों के साथ-साथ युवा तथा पहली दफा मतदान करने वाले मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस बार मतदान केन्द्र पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में जिले के आचार्य श्रीराम मतदान केन्द्र पर मोबाइल की बात को लेकर पुलिस व मतदाताओं के आपस में उलझने की खबर भी सामने आ रही है।
ईवीएम में तकनीकी खामी की खबर भी सामने आ रही है। जिसकी वजह से एक घंटे विलम्ब से मतदान शुरू हो पाया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीकानेर बेगानी प्रिरोल स्थित स्कूल व आसानियों के चौक स्थित बूथ पर ईवीएम मशीन में तकनीकी गड़बड़ी की बात सामने आ रही है।
Add Comment