नगर निगम महापौर का व्हाट्स एप हैक होने की जानकारी मिली है। महापौर ने अपने व्हाट्स एप स्टेट्स को अपडेट करते हुए यह कहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा अनजान नंबर पर मेरी तस्वीर प्रोफाइल पर लगाकर मेरे नाम से मैसेज किए जा रहे हैं। मेरा सिर्फ यही एक नंबर है (9116634666)।
अगर किसी नंबर से मेरे नाम पर पैसों की मांग की जाती है तो कोई लेनदेन नहीं करें। पता चला है कि किसी ने इस नंबर से (+998900173309) मैसेज करके लोगों से पैसे मांगे हैं।
Add Comment