NATIONAL NEWS

बीकानेर में आधी रात गांव में अंधाधुंध दौड़ी गाड़ियां, पथराव, पिटाई…गुस्सा, पुलिस, रात भर चला हंगामा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आधी रात गांव में अंधाधुंध दौड़ी गाड़ियां, पथराव, पिटाई…गुस्सा, पुलिस, रात भर चला हंगामा

बीकानेर. बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। सोमवार देररात करीब पौने ग्यारह बजे सुजानदेसर गांव में दो पिकअप गाडि़यों में 15-20 बदमाश सवार होकर आए, जिनके पास लाठी-सरिये व अन्य धारदार हथियार थे। दोनों पिकअप गाडि़यां तेजगति से गांव में आई। इसी दरम्यान एक पिकअप ने गांव में रामदेव मंदिर से पहले सड़क किनारे खड़े दिव्यांग विकास (40) एवं उसके दोस्त शंकर (38) को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घटना के दौरान गांव के चौक में बुजुर्ग व अन्य लोग बैठे थे। तेजगति से पिकअप गाडि़यों के दौड़ने से वहां अफरा-तफरी मच गई।

भागता युवक एक घर में घुसा

जानकारी के मुताबिक, एक पिकअप गाड़ी युवक का पीछा कर रही थी। युवक डर कर गांव में एक घर में घुस गया। पिकअप सवार बदमाशों ने उस घर के आगे पिकअप गाड़ी लगा दी और शराब व बीयर की खोली बोलतें घर पर फेंकनी शुरू कर दीं। बदमाशों के उत्पात बचाने पर गांववाले एकत्रित हो गए। गांववालों ने पुलिस को सूचना दी। गांव वाले जब एकत्रित होने लगे, तो बदमाश भागे। बदमाशों ने पिकअप को तेज गति से पीछे लिया, तो वह पलट गई। इस बीच, गाड़ी में सवार लोग तो उतर कर भाग गए, लेकिन चालक अंदर ही फंसा रह गया, जिसे गांववालों ने बाहर निकाल कर जमकर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के देरी से पहुंचने पर रोष

गांव में बदमाशों के उत्पात मचाने की सूचना देने के बावजूद पुलिस काफी देर से पहुंची, जिसका लोगों ने विरोध जताया। एकबारगी गांव वालों व पुलिस में तनातनी हो गई, लेकिन बाद में गांव में बुजुर्गों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। वहीं पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई। पिकअप की टक्कर से घायल विकास व शंकर को पीबीएम अस्पताल भिजवाया।

झगड़े की वजह यह

सोमवार सुबह जोधपुर हालपता रामदेव कॉलोनी के सामने रहने वाले भगवानसिंह पुत्र दलपतसिंह ने गंगाशहर थाने में दो नामजद समेत चार-पांच अन्य के खिलाफ मारपट व रुपए छीनने का मामला दर्ज कराया। उसने रिपोर्ट बताया कि वह 11 जून की शाम को चांदमल जी के पास िस्थत अपनी शराब की दुकान पर बैठा था। रात को सीताराम जाट व प्रकाश माली ने शराब के लिए रुपए मांगें। मना करने पर एकबारगी चले गए, लेकिन बाद में अपने साथियों के साथ आए और मारपीट की तथा रुपए छीन कर ले गए।

आपसी विवाद का मामला

शराब ठेकेदार व अन्य के बीच आपसी विवाद है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के पीछे गाडि़यां दौड़ाईं। गांव में दो जनों को चोट आई है,जिसकी जांच-पड़ताल कर रहे हैं। एक युवक को पकड़ा है। – नवनीतसिंह, एसएचओ गंगाशहर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!