एक घंटा 43 मिनट में दो मंजिला मकान जमींदोज, बस गायों का छप्पर छोड़ा
बीकानेर. जिले के टॉप-10 एवं 50 हजार के इनामी बदमाश और गैंगस्टर रोहित गोदारा के खास गुर्गे दानाराम उर्फ दानिया के पिता के मकान को पुलिस ने एक घंटा 43 मिनट में जमींदोज कर दिया। एक बुलडोजर से पूरा मकान तोड़ा गया। परिवार की गुहार पर केवल गायों के चारे वाले छप्पर को ही छोड़ा।
चूल्हे पर रखा दूध उफन कर आंगन में फैला
पुलिस व प्रशासन अमले के साथ दानाराम के घर पर सुबह सात बजे ही पहुंच गया। दानाराम के परिवार को कार्रवाई का पता होने के कारण उन्होंने पहले से घर खाली कर दिया था। सारा सामान दानाराम के पिता जगदीश ने पास में रहने वाले अपने बड़े भाई की बाखल में रखा। वहीं खुद के घर में सुबह चूल्हे पर चाय बनाने के लिए दूध रखा हुआ था, जो पुलिस पहुंचने पर उफन कर आंगन में फैल गया।
जेसीबी की सांसें फूलीं
मकान को जेसीबी से लगातार तोड़ा गया। मकान का 85 फीसदी हिस्सा ढहाने के बाद जेसीबी के पंजे पर पट्टी का टुकड़ा पकड़ने से उसका प्रेशर लीक हो गया। इस कारण करीब दस मिनट तक कार्रवाई रुकी रही। बाद में जेसीबी चालक ने रिपेयर कर वापस तोड़फोड़ शुरू की, वहीं पुलिस ने जेसीबी की मरम्मत के लिए मिस्त्री को भी मौके पर बुला लिया।
110 पुलिस जवान और कार्मिक
मकान तोड़ने की कार्रवाई के लिए एएसपी (ग्रामीण) दीपक शर्मा के नेतृत्व में 110 पुलिस जवानों व प्रशासनिक कर्मचारियों का अमला पहुंचा। एहतियातन पुलिस ने एक वज्र वाहन, एक एम्बुलेंस और दो ट्रैक्टर भी बुलवा रखे थे। पुलिस ने घर के तीन तरफ रास्तों को जाब्ता लगाकर बंद कर दिया। दो घंटे के लिए आवागमन पर रोक लगा दी।
Add Comment