आज दिनांक 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रीन वाक आयोजित किया गया । जिसमें कपड़े की
थेली मेरी सहेली के नारे लगाते हुए वीरा बहनों ने तथा बीकानेर वीर केन्द्र के सदस्यों ने तथा परिवारजनों ने कलेक्ट्रेट तक जाकर वाक करते हुए पर्यावरण दिवस को सार्थक बनाने का प्रयास किया । संभागीय आयुक्त डाक्टर नीरज के पवन के द्वारा रैली का शुभारंभ किया गया।
संभागीय आयुक्त ने केंद्र के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कपड़े की थैली इस्तेमाल करने का संदेश दिया।
इस रैली में वीरा श्रुति बोथरा, वीरा मनीषा डागा, वीरा रेनू गुजरानी, वीरा भारती गहलोत, वीरा बबिता जी, वीरा विजयश्रीजी, वीरा श्वेता सुराणा ,वीरा अलका नाहटा आदि उपस्थित रहे। बीकानेर वीरेंद्र की अध्यक्ष नरेंद्र जी सुराणा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
इसके पश्चात बीकाणा वीरा द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्र के द्वारा लिए गए 20000 पौधे लगाने के संकल्प के तहत वृक्षारोपण किया गया। अब तक 7000 पौधे लगाए जा चुके हैं आज के कार्यक्रम में आईएएस के लिए चयनित अनुप्रिया चौधरी को आमंत्रित कर वृक्षारोपण करवाया गया तथा इस कार्यक्रम में वीरा भारती गहलोत, वीरा विजय श्री तथा वीरा शीला सांखला का सहयोग रहा।आज के कार्यक्रम में गार्डन सिटी में कार्यरत मजदूरों को तथा ग्रीन वॉक में सहयोग लेने वाले भाई बहनों को जूस वितरित किया गया।
Add Comment