NATIONAL NEWS

बीकानेर में कार की टक्कर से 9 साल के बच्चे की मौत:RAS अधिकारी के पति ने कार से ननिहाल के आगे खड़े आठ साल के बच्चे को रौंद डाला, शराब के नशे में गाड़ी चलाने का आरोप ! देखे विडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कार की टक्कर से 9 साल के बच्चे की मौत:बेकाबू कार ने ननिहाल के आगे खड़े आठ साल के बच्चे को रौंद डाला, शराब के नशे में चलाने का आरोप

RAS अधिकारी के पति ने कार से ननिहाल के आगे खड़े आठ साल के बच्चे को रौंद डाला

बीकानेर के शिवबाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को एक आठ साल के बच्चे को कार चालक ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि कार ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त था और साइकिल के साथ खड़े आठ साल के बच्चे को बेरहमी से कुचल दिया। अब पुलिस मामला दर्ज कर रही है।

नन्हा विराट जिसे कार ने कुचल दिया।

नन्हा विराट जिसे कार ने कुचल दिया।

मृतक लड़के विराट के नाना बिरमदेव ने बताया कि विराट घर की चौकी पर साइकिल के साथ खड़ा था। तभी सामने से पृथ्वी धवल नामक व्यक्ति तेज गति से कार लेकर आया और सीधे विराट के ऊपर चढ़ा दी। विराट चौकी पर था और टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वो कार उसी पर आ गई। उसे गंभीर चोट लगी और वो कार में फंस भी गया। बाद में कार को बेक लेकर फिर से आगे बढ़ा दिया, जिससे कार के दूसरी साइड में भी टक्कर लगी।

छुटि्टयों में ननिहाल आया था

विराट मूल रूप से नागौर में एफसीआई गोदाम के पास रहता है। छुटि्टयों में वो अपने नाना के यहां मां कवित के साथ आया हुआ था। आज ही छुटि्टयों का अंतिम दिन था। ऐसे में वापस उसे अपने घर जाना था। विराट के नाना अपने घर आए दोहिते की मौत से सदमे में है। उसकी मां भी इन दिनों बीकानेर आई हुई है।

शराब की जांच में विलंब

बिरमदेव का आरोप है कि टक्कर मारने वाले पृथ्वी धवल की पत्नी आरएएस ऑफिसर है। ऐसे में पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। पृथ्वी धवल ने शराब पी रखी है या नहीं? इसकी जांच करने में भी देरी की गई। उधर, थानाधिकारी महावीर का कहना है कि पुलिस ने सूचना मिलने के साथ ही मौके से कार जब्त कर ली है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!