छप्पर, चौकी व दुकान रुप में हो रखे अतिक्रमण हटाए
नगर निगम की शहर में तीन स्थानों पर कार्रवाई
छप्पर, चौकी व दुकान रुप में हो रखे अतिक्रमण हटाए
बीकानेर.
सड़कों पर यातायात में बाधक बन रहे अतिक्रमण हटाने का क्रम जारी है। रविवार को नगर निगम दल ने शहर में तीन स्थानों पर कार्रवाई कर छप्पर, चौकी, दुकान रुप में हो रखे अतिक्रमण हटाए। निगम अतिक्रमण शाखा प्रभारी के निर्देश पर निगम दल ने शिवबाड़ी चौराहा पर सड़क पर गाय के लिए बना रखे छप्पर को हटाने की कार्रवाई। दूसरी कार्रवाई सिटी कोतवाली के पीछे खड़गावत मोहल्ला में की गई। यहां निगम दल ने दुकान के आगे बना रखी चौकी व छप्पर को हटाया। तीसरी कार्रवाई पुरानी जेल रोड पर की गई। यहां दुकान के लिए लगा रखे टैंट को हटाया गया। दल में निगम होमगार्ड के जवान व कर्मचारी शामिल रहे।
शनिवार को भी शहर में दो स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। कोटगेट थाना से रेलवे स्टेशन तक और कोटगेट से सार्दुल स्कूल तक की गई कार्रवाई में दुकानों के आगे बनी चौकियों, सीढि़यों, छप्पर आदि को हटाया गया था। संभागीय आयुक्त की मौजूदगी में कार्रवाई की गई थी।
Add Comment