NATIONAL NEWS

बीकानेर में जून का मौसम:जून के पहले हफ्ते में आंधी-बारिश, 15 के बाद भी लू की संभावना; महीने के अंतिम सप्ताह में प्री मानसून के आसार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जून का मौसम:जून के पहले हफ्ते में आंधी-बारिश, 15 के बाद भी लू की संभावना; महीने के अंतिम सप्ताह में प्री मानसून के आसार

  • एक दशक से 47 डिग्री से अधिक नहीं गया जून का तापमान, 6 जून तक पश्चिमी विक्षोभ का असर

एक दशक के लिहाज के माैसम विभाग का डाटा एनालिसिस करने पर सामने आया कि 15 जून के बाद लू चलने के आसार कम हाेते हैं लेकिन इस साल जून के दूसरे और तीसरे सप्ताह में लू चलने की संभावना है। मई आंधी से ज्यादा विक्षाेभ के प्रभाव में बीत गई। जून का पहला सप्ताह भी आंधी-बारिश में बीतेगा। जून के आखिरी सप्ताह में प्री-मानसून की बारिश हाेने के आसार हैं। जुलाई में मानसून के बीकानेर तक आने की संभावना है।

126 साल पहले यानी 1897 में जून में सर्वाधिक तापमान 48.9 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया था। मई में ये तापमान अमूमन हाे ही जाता है। बीते एक दशक के आंकड़ों पर नजर डालें तो भी 47 डिग्री से ज्यादा तापमान जून में नहीं पहुंचा। यानी इस साल लू औसतन कम ही चली है। जून का पहले सप्ताह में लू के कोई आसार नहीं है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर बरकरार है और ये छह जून तक रहेगा। जून के दूसरे और तीसरे सप्ताह में गर्मी बढ़ेगी। लू भी चल सकती है। तापमान अधिकतम 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। जून के आखिरी सप्ताह में प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू हाेंगी क्याेंकि तब तक मानसून या ताे राजस्थान में प्रवेश कर चुका हाेगा या पड़ाेसी राज्य तक पहुंच चुका हाेगा। बीकानेर में मानसून पहुंचने की औसत तिथि दो जुलाई है लेकिन कई बार आगे-पीछे हाेता रहा है। इस साल राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। माैसम विभाग निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जून का पहला सप्ताह आंधी-बारिश में ही बीतेगा लेकिन दूसरे और तीसरे सप्ताह में गर्मी पड़ेगी। तीसरे सप्ताह में प्री-मानसून की गतिविधि हाेंगी। मानसून की एक्चुअल डेट पर भी कुछ नहीं कह सकता। बंगाल की खाड़ी में मानसून अटका है। अभी केरल तक नहीं पहुंचा। फिर भी तुलनात्मक जून बीते सालों की तुलना में ठंडा होगा।

रात 2.30 बजे आया तूफान, 10.4 मिमी बारिश हुई

रात ढाई बजे अचानक बीकानेर तेज हवाएं चली। बूंदाबांदी शुरू हुई और उसके बाद बादलों की गर्जना के साथ तूफान आ गया। 30 मिनट तक बारिश हुई। 10.4 मिलीमीटर बारिश हुई। इधर दिन में ग्रामीण क्षेत्र में भी ओलावृष्टि हुई। भांडसर और तख्तपुरा में बारिश हुई जबकि मंडी 465 और खारबारा में ओलावृष्टि भी हुई। बारिश और आंधी की वजह से जून में पहली बार न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जाे 140 सालाें के रिकार्ड से सिर्फ 1.6 डिग्री दूर हैं। 1888 काे जून में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री रिकार्ड किया गया था। सामान्यता जून में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के करीब हाेना चाहिए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!