ढाई दर्जन से अधिक दुकानों के आगे से हटाए छप्पर, चौकियां व रैम्प
नगर निगम ने सोमवार को दो स्थानों पर कार्रवाई कर दुकानों के आगे बना रखी चौकियां, रैम्प और छप्पर हटाने की कार्रवाई की। निगम आयुक्त के एल मीणा के निर्देश पर हुई कार्रवाई में निगम दल ने निगम भंडार के पास स्थित करीब दस दुकानों के आगे बना रखी चौकियों व छप्पर को हटाने की कार्रवाई की।
दूसरी कार्रवाई जिला अस्पताल के सामने स्थित दवाइयों की दुकान के आगे की गई। यहां करीब दो दर्जन दुकानों के आगे से चौकियां, रैम्प हटाए गए। गत दिनों संभागीय आयुक्त के नेतृत्व में इस क्षेत्र में कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाए गए थे।
दुकानदारों को छप्पर, चौकियां, रैम्प हटाने के निर्देश दिए गए थे। दुकानदारों ने छप्पर, बोर्ड आदि हटा लिए थे। चौकियां निगम दल ने सोमवार को हटाई। इस दौरान होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज आचार्य सहित होमगार्ड के जवान मौजूद रहे। इससे पहले जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और निगम आयुक्त के एल मीणा ने दोनों स्थानों का निरीक्षण किया था।
Add Comment