बीकानेर। बीकानेर में तीसरी लहर की एंट्री हो चुकी है। मंगलवार की पहली रिपोर्ट में पांच पॉजिटिव आने के बाद दूसरी रिपोर्ट ने पैरों तले जमीन खिसका दी है। दूसरी रिपोर्ट में एक साथ 31 पॉजिटिव आए हैं। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने इसकी पुष्टि की है।
इनमें ईदगाह बारी, जस्सूसर गेट, मुरलीधर, नत्थूसर बास, काकड़ा, बागड़ी मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, रत्ताणी व्यास चौक, साले की होली, आचार्य चौक, बड़ा बाजार, सुथारों की गुवाड़, ब्रह्मपुरी चौक, रामपुरा, पुलिस लाइन, बज्जू, शास्त्री नगर, आसानिया चौक, राजीव नगर, पवनपुरी, डागा सेठिया मोहल्ला, बिग्गा बास व देशनोक के मरीज शामिल हैं।
Add Comment