बीकानेर में दिन दहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग:कंस्ट्रक्शन कंपनी का ऑफिस बना रहे युवकों को बनाया निशाना
बीकानेर
फायरिंग करते युवक
बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के करमीसर तिराहे पर शुक्रवार शाम सात बजे बदमाशों ने कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले दो युवकों पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही नाकेबंदी करके बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है। प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में फायरिंग करने की बात सामने आ रही है।
पुलिस के अनुसार उमेश कंस्ट्रक्शन कंपनी का ऑफिस तैयार करवा रहा है। उमेश और उसका एक दोस्त ऑफिस के अंदर थे। तभी बाहर से फायरिंग की गई। किसी के चोट नहीं आई। पुलिस को दी रिपोर्ट में उमेश ने बताया कि विकास बिश्नोई ने उस पर फायरिंग की है। उसके साथ दो अन्य युवक भी थे, जो फायरिंग करने आए थे। अंदर होने के कारण वह बच गया।
घटना के बाद नयाशहर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां से एक गाड़ी को भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते दो गुट लंबे समय से आमने -सामने हैं। इसी कारण शुक्रवार को भी हमला किया गया।
Add Comment