बीकानेर शहर से लेकर शहर से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा तक दीपाली की रौनक
बीकानेर में दीपावली का पर्व धार्मिक उत्साह और परंपरागत से मनाया जा रहा ह । बाजारों में जहां भीड़ पिछले 4 दिनों से जुटी है वही बाजारों को विशेष रूप से सजाया गया ह । उधर पर्यटन स्थलों ओर सरकारी गैर सरकारी विभागों को भी विशेष रूप से सजाया गया । कोरोना काल के बाद एक बार फिर से रौनक लौटी है । बीकानेर शहर से लेकर शहर से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा तक दीपाली की रौनक देखने को मिल रही है । केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस मौके पर सबको बधाई दी है वही डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सीमा पर दीपावली की रौनक देखने को बन रही जवानों की छुट्टियां रद्द कर विशेष चौकसी में पुणे लगाया गया है । व्यापारी पूनम मोदी रेस्टोरेंट्स संचालक गीता कल्ला तथा वोकल फिर लोकल की तर्ज पर मिट्टी के दीपक बनाने कालू राम ने मिट्टी के दिये अपनाए जाने की सबसे अपील की ह । जिले में जहां देसी विदेशी पर्यटक भी पहुंचे हैं । वही मिट्टी के दियों सहित विभिन्न आकर्षक सजावट की वस्तुयों की बिक्री भी अपने परवान पर ह । मुख्य बाजारों की सड़कों के दोनो ओर कारपेट बिछाए गए है । वहीं जिला प्रशासन पुलिस विभाग भी मुस्तैद नजर आ रहा है ।
Add Comment