बीकानेर। बीकानेर में देर रात आरसीपी कॉलोनी के अंदर मृत अवस्था में मिली महिला की पहचान हो गई है महिला बीकानेर क्षेत्र के शहरी क्षेत्र की निवासी पुष्करणा जाति की विजयलक्ष्मी पुरोहित बताई जा रही है।
महिला की मृत्यु किसी धारदार हथियार से गले पर वार किया हूवा नज़र आ रहा ।
मौके पर संबंधित थाना पुलिस, डॉग व एफ़ एस एल टीम, आदि टीम के साथ अन्य संबंधित अधिकारी पहुँचे ।
सूचना मिलने पर लक्ष्मण सिंह राजपूत असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत , विकास सोनी , कैलाश चौधरी सोयेब, ताहिर आदि एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुँचे और शव को पी बी एम अस्पताल लाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया ।
उक्त महिला की अभी शिनाख्त हुई है। की सूचना मिलते ही और सहायक सेवा संस्थान और खादिम खिदमतगार समिति के सेवादार मौके पर पहुंचे।
Add Comment