अगर ऐसा नहीं होता है, तो नगर विकास न्यास ऐसी कॉलोनियों में रिजर्व रखे गए प्लॉटस को बेचकर आधारभूत सुविधाएं विकसित करवाएगा।
निजी कॉलोनियों में आधारभूत सुविधाएं नहीं, तो बेचे जाएंगे रिजर्व प्लॉट्स
बीकानेर. निजी कॉलोनाइजर की ओर से विकसित की जा रही कॉलोनियों में सड़क, पानी, बिजली, सीवरेज जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवानी आवश्यक होंगी। अगर ऐसा नहीं होता है, तो नगर विकास न्यास ऐसी कॉलोनियों में रिजर्व रखे गए प्लॉटस को बेचकर आधारभूत सुविधाएं विकसित करवाएगा। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में न्यास के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि निजी कॉलोनाइजर की ओर से अपनी कॉलोनियों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना आवश्यक है। निजी कॉलोनियों में रहने वाले व्यक्ति इस संबंध में शिकायत दूरभाष संख्या 0151 -222 260 12 पर दर्ज करवा सकते हैं।
कलक्टर ने कहा कि न्यास की ओर से विकसित की गई विभिन्न योजनाओं में पानी, बिजली, सड़क जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए संबंधित अभियंताओं को अगले सात दिन में प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना, प्रशासन शहरों के संग ,मास्टर प्लान , ओपन थिएटर, रानी बाजार आर यू बी सहित विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
कनिष्ठ अभियंताओं को नोटिस
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी के संबंध में सर्वे कर रिपोर्ट देने के कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला कलक्टर ने सभी कनिष्ठ अभियंताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले 7 दिन में झुग्गी झोपड़ी का सर्वे कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए, अन्यथा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने विभिन्न कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर न्यास के अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता, वंदना सहित अन्य अभियंता और अधिकारी उपस्थित रहे।
Add Comment