NATIONAL NEWS

बीकानेर में पहली बार राष्ट्रगाथा के मंच से प्रदर्शित हुई देशप्रेम की लाइव फिल्म, 13 स्कूलों के 400 बच्चों ने जीत लिए दिल, शहर की हस्तियां हुईं सम्मानित, पढ़ें ख़बर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। ख़बरमंडी न्यूज़ व मैट्रिक्स द्वारा आयोजित आजादी के महोत्सव ‘राष्ट्रगाथा सीजन-3’ का समापन मंगलवार रात को फोर्ट स्कूल के पीछे स्थित भ्रमण पथ मैदान में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, संत विनोबा भावे द्वारा स्थापित खादी मिशन के राष्ट्रीय सह-संयोजक जवाहर लाल सेठिया, बीजेपी महामंत्री मोहन सुराणा, डॉ संजय कोचर, डॉ दयाल शर्मा, बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ व मिस मूमल गरिमा विजय, युवा उद्योगपति विकास सेठिया ने ध्वजारोहण व भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र लाइव फिल्म रही, जिसमें ईस्ट इंडिया कंपनी के भारत आने से अब तक के परिवर्तन को मंच पर प्रदर्शित किया गया। इस फिल्म में सेमूनो इंटरनेशनल, जीडीएम पब्लिक स्कूल, बीकेवी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, महिला मंडल स्कूल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, अरुणोदय विद्या मंदिर, शिक्षा हाई स्कूल, जीसस एंड मैरी, कैम्ब्रिज कॉन्वेंट स्कूल, किडजी प्री स्कूल व किड्स कनेक्ट स्कूल के सवा तीन सौ बच्चों ने मंच पर प्रस्तुति दी। ख़बरमंडी न्यूज़ के फाउंडर व एडिटर रोशन बाफना ने बताया कि राष्ट्रगाथा सीजन-3 की इस फिल्म का निर्देशन शशिराज गोयल ने किया। वहीं कोरियोग्राफर ज्योति जोशी सहित टीम सदस्यों ने स्कूल टीचर्स के साथ मिलकर बच्चों को तैयारी करवाई। रोटरी इनरव्हील की तरफ से बच्चियों ने देशभक्ति प्रस्तुति दी। राजस्थानी भाषा की मान्यता हेतु चल रहे आंदोलन के समर्थन में एक नवाचार किया गया। इसके तहत समस्त प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र राजस्थानी भाषा में दिए गए। सम्मान पत्रों को राजस्थानी भाषा का स्वरूप डॉ गौरीशंकर प्रजापत ने दिया। राष्ट्रगाथा के मंच से बीकानेर की तीन दिग्गज हस्तियों समाजसेवी चंपालाल डागा, समाजसेवी शिवरतन अग्रवाल(शिव शक्ति मलहम वाले) व समाजसेवी द्वारका प्रसाद पचीसिया को पिल्लर ऑफ बीकानेर अवॉर्ड प्रदान किया गया। वहीं अलग अलग क्षेत्रों में प्रेरणादायक कार्य कर रहे 35 वर्ष से कम उम्र की हस्तियों को राष्ट्र युवा शक्ति अवॉर्ड 2024 प्रदान किया गया। जिनमें राजस्थानी भाषा काव्य में सोनाली सुथार, संस्कृति के संरक्षण व प्रदर्शन के क्षेत्र में मिस मूमल गरिमा विजय, फुटबॉल के उत्थान के क्षेत्र खिलाड़ी भैरूरतन ओझा को सम्मान प्रदान किया गया। उत्कृष्ट व आधारभूत कार्य करने वाली संस्थाओं को राष्ट्र शक्ति अवॉर्ड प्रदान किया गया। यह सम्मान असहाय सेवा संस्थान, आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ एसडीजीएच सेवा समिति, बाबा रामदेव निशुल्क भोजन सेवा ट्रस्ट, आपणी सेवा जल सेवा समिति लूणकरणसर व बेजुबान वेलफेयर सोसायटी को प्रदान किया गया। वहीं डॉ संजय कोचर, डॉ बीके गुप्ता, डॉ दयाल शर्मा, डॉ लवलीन कपिल व डॉ पुष्पा शर्मा को चिकित्सा सेवा सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक वेशभूषा में आने वाली चार बच्चियों को सम्मानित किया गया।
रोशन बाफना ने बताया कि राष्ट्रगाथा सीजन-3 की परिकल्पना को साकार करने में लॉट्स डेयरी, संस्कृति फोर्ट रिसोर्ट, एस आर इवेंट्स, चौधरी साउंड्स, समाजसेवी सुनील पारीक, सारण डिजिटल एलईडी, तनिष्क ज्वैलर्स, रामजी स्वीट्स, द्वारिका स्वीट्स, रूपचंद मोहनलाल, छप्पनभोग, भीखाराम चांदमल, डोसा बाइट, मोनार्क बिल्ड एस्टेट, वर्द्धमान, धनलक्ष्मी सिक्यूरिटीज, बेबी हट एंड एम्पोरियो वुमेन्स वीयर, नेक्सस हेल्थकेयर, महावीर लाईट्स, राम डिजिटल स्टूडियो, अनिल अलंकार, श्री साफा हाउस आदि का अर्थ व व्यवस्था सहयोग रहा। इसी तरह डॉ पुष्पा शर्मा, सुनील शर्मा, शशिराज गोयल, मयंक सेठिया, वसीम, कुशल बाफना, कुशाल शर्मा, हितेश छाजेड़, राजकुमार खड़गावत, हर्षिता शर्मा, ज्योति जोशी, अर्पिता जैन, राजकुमारी व्यास, हितेश छाजेड़, विभा सेठिया, दीपक शर्मा, जय शर्मा, हिताक्षी यादव, राम कुमार विश्नोई, दीपक कुमार दुलार, आशीर्वाद, धनंजय, अरविंद बलोतिया आदि ने बतौर कार्यकर्ता अलग अलग जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। कार्यक्रम में विमल सिंह चोरड़िया, संजय भारद्वाज, प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानी जोशी, वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू, आर के सुतार, राजकुमार दूगड़, मनोज सेठिया, मनीष बाफना, सीताराम कच्छावा, अनिल सेठिया, जेठमल डाकलिया सहित शहर के विशिष्ट लोग शामिल हुए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!