पुलिसकर्मी के मकान में सुसाइड:बीछवाल थाने के पास पुलिस क्वार्टर में युवक ने किया सुसाइड, पुलिसकर्मी नहीं था
बीकानेर के बीछवाल थाने के पुलिस क्वार्टर में सोमवार को एक युवक ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने वाला पुलिसकर्मी नहीं था, बल्कि किराए की कार चलाने का काम करता था। पुलिस क्वार्टर खाली होने के कारण उसमें सुसाइड कर लिया।
बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि चंपाराम पुत्र श्रीराम ने सुसाइड किया है। वो किसी पुलिसकर्मी के खाली क्वार्टर में गया और वहां एक कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वो ड्राइवर के रूप में काम करता था। पिछले कुछ समय से परेशान बताया जा रहा है। मृतक बीकानेर के नौरंगदेसर गांव का रहने वाला था। उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया? इस बारे में छानबीन की जा रही है। मृतक का शव फिलहाल पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। फांसी का पता लगने पर उसे पहले पीबीएम अस्पताल ही लाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
Add Comment