बीकानेर में युवक की हत्या, VIDEO:चाय की दुकान पर हुई थी कहासुनी, चाकू से गर्दन और सीने में 5 वार किए
बीकानेर
बीकानेर में एक युवक की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है। चाय की थड़ी पर बैठे 4 लोगों ने अचानक युवक पर हमला कर दिया। हमले में घायल युवक की हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
घटना शहर के जय नारायण व्यास थाना क्षेत्र स्थित गोल मार्केट में बने वंडरपुरी टी शॉप पर गुरुवार रात 10 बजे की है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कुछ युवकों को हिरासत में लिया है, जिसमें एक नाबालिग भी है।
इधर, युवक की हत्या के बाद विप्र समाज के लोग आक्रोशित हो गए और शुक्रवार सुबह शव लेने से मना कर दिया।
टी स्टॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई। इसमें बदमाश यश को घेर कर पिटाई कर रहे हैं।
पुरानी रंजिश के कारण हुआ झगड़ा, एक ने चाकू निकाला और कर दिया वार
जानकारी के अनुसार गंगाशहर निवासी यश ओझा (22) और उसके दोस्त सुभाषपुरा निवासी प्रियांशु (22) का पहले से ही स्थानीय लोगों से झगड़ा चल रहा था। गुरुवार रात यश और प्रियांशु, दोनों वंडरपुरी टी स्टॉल पहुंचे।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि यहां पहले से 4 युवक बैठे थे। यश ने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था। इस दौरान यश ने एक लड़के को इशारा कर अपने साथ बाहर आने को कहा। इतनी ही देर में किसी बात को लेकर इन दोनों में झगड़ा हो गया।
इस पर जिस लड़के को उसने बाहर आने को कहा था, उसके साथियों ने हमला कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि युवक (जिसे बाहर आने को कहा था) ने जेब से चाकू निकाला और देखते ही देखते यश पर हमला कर दिया। इस दौरान प्रियांशु बीच-बचाव के लिए आया तो उस पर भी चाकू से वार किए गए।
इसके बाद यश की गर्दन और सीने में चार से पांच बार वार कर उसे घायल कर दिया। टी स्टॉल का फर्श खून से सन गया और यश अचेत हो गया।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद यश और प्रियांशु को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में यश की मौत हो गई। प्रियांशु की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि इनकी आपस में दुश्मनी थी। हत्या के बाद से आरोपी फरार हैं।
शव उठाने से इनकार
हत्या के बाद शुक्रवार सुबह विप्र समाज के लोग मॉर्च्युरी के बाहर जमा हो गए और शव उठाने से मना कर दिया।
विप्र समाज के भंवर पुरोहित ने बताया- हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हम पुलिस कार्रवाई के साथ हैं। किसी तरह का रास्ता जाम या फिर कार्य में व्यवधान उत्पन्न नहीं कर रहे हैं।
सीओ सिटी दीपक कुमार, बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा और जेएनवीसी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने समझाइश भी की, लेकिन समाज के लोग और परिजन अपनी मांग पर अड़े हैं।
पुलिस का कहना है कि टी स्टॉल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि आरोपी किस तरफ भागे हैं। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और कुछ बदमाशों को हिरासत में भी लिया गया है। शाम होते-होते पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुछ युवकों को दबोचा। हालांकि पुलिस ने अपने प्रेस नोट में हत्या में शामिल युवाओं को नाम सार्वजनिक नहीं किया है।
Add Comment