*होली के अवकाश को लेकर आई बडी खबर, अब इस दिन है अवकाश है*
जयपुर। होली के अवकाश को लेकर कई प्रकार की भ्रातियां सामने आ रही थी लेकिन नई दिल्ली स्थित राजस्थान सरकार के समस्त कार्यालयों में होलिका दहन अवकाश दिनांक 7 मार्च एवं धूलण्डी का अवकाश दिनांक 8 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है । तथा 6 मार्च को कार्य दिवस रहेगा। राजस्थान सरकार सामान्य प्रशासन ग्रुप 6 विभाग ने समसंख्यक विज्ञप्ति दिनांक 16 नवबर 2022 के द्वारा कलेण्डर वर्ष 2023 ग्रेगोरियन के घोषित सार्वजिनक अवकाशों की सूचि में आंशिक संशोधन किया गया। यह आदेश राज्यपाल की आज्ञा से जितेन्द्र कुमार उपाध्याय शासन सचिव ने जारी किये है।
Add Comment