21 वर्षीय युवक ने हॉस्टल में फांसी लगा दी जान, मृतक ईसीबी कॉलेज का था छात्र
बीकानेर । 14 मई
बीकानेर। बीकानेर के बीछवाल थानान्तर्गत एक 21 वर्षीय युवक ने हॉस्टल में फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मृतक ईसीबी कॉलेज का छात्र था तथा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मृतक की शिनाख्त छात्र अमन कुमार (21) पुत्र अनूप सिंह के रूप में हुई है। वह सिंघानसर का रहने वाला था। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया तथा मृतक के परिजनों को इत्तिला दी। मृतक के परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल इस छात्र ने आत्म हत्या क्यों की? इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
Add Comment