बीकानेर। बीकानेर रेंज में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईजी ओम प्रकाश पासवान के निर्देश पर चारों जिलों में एक साथ दबिश की है।
जिसमे 203 टीमों की रेंज के चार जिलो में एक साथ दबिश में 1016 स्थानों पर एक बार दबिश दी गई। अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस रेंज आईजी ओमप्रकाश सख़्त बने हुए हैं।जिसके चलते बीकानेर,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ में 864 जगह पर एक साथ टीमों ने की नफरी, टॉप वांटेड,अवैध हथियार,अवैध शराब सहित कई बदमाशों की धड़पकड़ कर रही पुलिस, बीकानेर में 65, श्रीगंगानगर में 52, हनुमानगढ़ में 58 और अनूपगढ़ में पुलिस की 28 टीमे दे रही कार्रवाई को अंजाम, आईजी ने आंकड़े जारी करते हुए कहा- पुलिस है सख़्त, पूरी रेंज में जगह जगह एक साथ दी जा रही दबिश।
Add Comment