बीकानेर।आज बीकानेर रेल्वे स्टेशन पर सुबह10.45 पर बाड़मेर से आई ट्रेन से उतरी लावारिस हालत में मिली महिला को आश्रम पहुंचा गया। विजिट के दौरान चाइल्ड हेल्प लाइन से श्रीमति प्रवीण चौहान को एक महिला गुमसुम सी मिली उन्होंने उनसे बात करने की कोशिश की तो उसने अपने आप को औरंगाबाद के जालना जिला की रहने वाली अपना नाम :- चांदनी पति का नाम :- विलाश
माता का नाम :- विमल
पिता :- कजरु खरात
गाँव :- रमाई नगर ,जालना / पड़ोस का गाँव पडनापुर
जिला :- औरंगाबाद महाराष्ट्र बताया । चाइल्ड हेल्प लाइन से श्रीमती प्रवीण चौहान , दुर्गा राठौड ने RPF को सूचना दी और समाज सेवी राजकुमार खड़गावत को स्टेशन बुलाया। मौके पर असहाय सेवा संस्थान के खड़गावत के साथ ताहिर, जुनैद, सोयेब, अब्दुल सतार आदि तथा रामदयाल राजपुरोहित राजमाता सुशीला जी कुमारी जीवदया सेवा समिति, और दिनेश सिंह भदौरिया ,चाइल्ड हेल्प लाइन व रेल्वे थाना अधिकारी की मौजूदगी में आश्रम के पदाधिकारी महोदय श्री अशोक जी मुँधड़ा से फ़ोन पर सहयोग हेतु प्रस्ताव रखा गया । मुँधड़ा जी के सहयोग से कुछ ही देर में आश्रम से राजूजी शर्मा अपने महिला स्टाफ़ सहित आये उनके साथ उक्त महिला को सुरक्षा की दृष्टि से आश्रम में भिजवाया गया ।
Add Comment