सत्तासर रेंज में हिरणों का शिकार किया:हिरणों का शिकार कर प्लास्टिक के कट्टे में भरा मांस, बाइक पर छोड़कर भागे शिकारी
शिकारियों ने छत्तरगढ़ की सत्तासर रेंज में हिरणों का शिकार किया। मांस प्लास्टिक के कट्टों में भरकर बाइक पर लाद लिया। ग्रामीणों के आने की भनक लगी तो बाइक छोड़कर फरार हो गए। सत्तासर रेंज के चक एक एलकेडी ए में चिंकारा हिरणों के शिकार का मामला सामने आया है।
शिकारियों ने शुक्रवार को हिरण मारे और उनका मांस प्लास्टिक के कट्टों और एक स्टील की बरनी में भरकर बाइक पर लाद लिया। इस दौरान ग्रामीणों के आने की भनक लगी तो बाइक और मांस मौके पर छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीण और जीव प्रेमी रामसिंह भादू व ओमप्रकाश भादू मौके पर पहुंचे और बाइक पर लदा मांस मिला तो छत्तरगढ़ थाना पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। छानबीन करने पर प्लास्टिक के कट्टे और बरनी में भरा मांस बरामद हो गया। कट्टे से हिरण के दो सिर भी बरामद हुए हैं। शनिवार को सत्तासर डीएफओ के ऑफिस में हिरणों का पोस्टमार्टम करवाया गया। बरामद मांस और हिरणों के अवशेष का सैंपल लिया गया है जिसकी एफएसएल से जांच कराई जाएगी। जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणिया का कहना है कि जिले में हिरण शिकार की घटनाएं आम हो गई हैं। आदतन अपराधियों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे कि हिरणों को बचाया जा सके।
चक एक एलकेडी की चार आरडी के पास लावारिस मिली बाइक से मांस बरामद हुआ है जिसे प्रथम दृष्टया हिरण का मानते हुए अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बरामद की गई बाइक के जरिये शिकारियों तक पहुंचा जाएगा।
– जयसिंह, रेजर सत्तासर रेंज
बाइक से मिलेगा सुराग
वन विभाग ने अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मौके से बरामद की गई बाइक से उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। आरटीओ से जारी आरसी में लिखे मोबाइल नंबर जोधपुर में रहने वाले किसी शख्स का है। लेकिन, उसने बाइक से अनभिज्ञता जताई है। ऐसे में वन अधिकारियों को बाइक के असली मालिक का पता लगाकर शिकारियों तक पहुंचना होगा।
Add Comment