बीकानेर।बीकानेर सांसद एंव केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल पहुँचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के घर,
बड़े भाई देवकिशन,धनराज,श्याम कुमार और परिवार के अन्य लोग रहे उपस्थित।
अशोक बोबरवाल के पिता श्री डूंगर राम जी के निधन पर प्रकट की संवेदना ओर दी श्रद्धाजंलि। अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि श्री डूंगर राम जी सच्चे समाजसेवी थे जिन्होंने रेलवे सेवा से रिटायर होने के बाद पशु पक्षियों और समाज की सेवा का कार्य किया बीमारी के दौरान मैं उनसे पीबीएम हॉस्पिटल में मिला वह मुझसे बहुत आत्मीयता रखते थे और मुझे हमेशा उनका आशीर्वाद मिला है ऐसे व्यक्तित्व का इस तरह से हमें छोड़ कर चला जाना अत्यंत दुखद है।
यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है जिसे कभी भरा नही किया जा सकता है इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमित सदस्य डॉ सत्य प्रकाश आचार्य,भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह BPHO के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन संवाल, BPHO के जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर, अशुराम बोबरवाल, अरविंद कुमावत आदि नउपस्थित।
Add Comment