सुनार की दुकान पर चोरों की सेंधमारी:मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम और एक्सपर्ट, 40 हजार नकद, 22 लाख के जेवर ले गए, फिंगरप्रिंट लिए
चोरों ने दियातरा गांव में एक सुनार की दुकान के ताले तोड़कर 40 हजार की नकदी सहित 22 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। चोरी का पता बुधवार सुबह लगा। गांव के रामसुख सोनी ने घर के आगे ही सोने-चांदी की दुकान कर रखी है। मंगलवार देररात को चोर दुकान के शटर और अंदर कांच के गेट का तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में से 250 ग्राम सोने और 12 किलो चांदी के गहने सहित 40,000 की नकदी पर हाथ साफ किया। रामसुख ने बताया कि हाल में ही 22 फरवरी के शादियों के आर्डर लिए हुए थे। इन दिनों शादियों के गहने तैयार किए जा रहे थे। कुछ गहने बीकानेर से लाए हुए थे। मंगलवार रात 12 बजे तक दुकान में काम कर रहा था।इसके बाद घर में जाकर सो गया। रोजाना की तरह सुबह 7 बजे देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। सारे गहने गायब थे। बाहर आकर देखा तो दुकान की शटर के ताले गायब थे। चोरी होने की सूचना चिल्ला कर परिवार और ग्रामीणों को दी। इसके बाद गांव के शिवसिंह भाटी, पूर्व सरपंच खेमाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच दीपाराम सहित कई जनप्रतिनिधियों को बताया और बुलाया। जनप्रतिनिधियों ने कोलायत थाना को सूचना देखकर मौके पर बुलाया।
एएसआई वीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वॉयड टीम और फिंगर प्रिंट टीम को बुलाया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें रात 3:53 बजे घर के पास लगे कैमरे में एक बोलेरो कैंपर गाड़ी दिखाई दी। लाइट के कारण गाड़ी के नंबर नजर नहीं आ रहे थे।
Add Comment