मन की बात युवाओं के साथ
बीकानेर/30 अप्रेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय संवाद कार्यक्रम मन की बात के 100 वें एपिसोड को सुनने के लिए रविवार 30 अप्रैल को जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित एलायंस कोचिंग संस्थान में भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह ने मन की बात युवाओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन रखा।
मन की बात कार्यक्रम के बाद अपने उद्बोधन में डॉ सुरेंद्र सिंह ने युवाओं से प्रधानमंत्री जी के आदर्श वाक्य चरैवेति चरैवेति चरैवेति को जीवन लक्ष्य मानकर आगे बढ़ने की बात कही । सामाजिक कार्यकर्ता जेठानंद व्यास ने भी युवाओं को प्रधानमंत्री जी से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाने की अपील की। भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी ने युवाओं से आग्रह किया कि संकल्प बद्ध होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जुट जाएं।
कार्यक्रम में पीयूष पुरोहित, विशाल गहलोत, अंकित तंवर, पवन सुथार ,सुशील गहलोत ,देवेंद्र सिंह शेखावत, रमेश भार्गव, गौरव सिंह इत्यादि मौजूद रहे ।
Add Comment