बीकानेर से हज यात्रा के लिए 187 लोगों का कोटा जारी, पहले दिन 10 लोगों ने भरे फॉर्म
बीकानेर
- 9 मई से शुरू होगी हज यात्रा, भारत से 1 लाख 75 हजार लोग जाएंगे हज पर
बीकानेर हज वेलफेयर सोसायटी की ओर से शनिवार से दरगाह नौगजा पीर में हज यात्रा के लिए फार्म भरवाने शुरू किए गए। 20 दिसंबर तक यहां 2024 में हज यात्रा पर जाने वाले जिले भर के हुज्जाज से आवेदन पत्र भरवाए जाएंगे। पहले दिन 10 हुज्जाज ने आवेदन-पत्र भरे। सोसायटी के सदर मोहम्मद हुसैन पंवार के बताया कि 2024 में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों में बीकानेर का कोटा 187 है। पूरे देश से हज यात्रा पर जाने वाले हुज्जाज की संख्या 1 लाख 75 हजार तय की गई है।
हज यात्रा पर जाने वाले हुज्जाज का खर्च करीब 4 लाख 25 हजार रुपए तक आएगा। यह राशि तीन किस्तों में चुकानी होगी। पहली किस्त में 81,500 रुपए और दूसरी किस्त 1,70,000 की होगी। तीसरी किस्त की राशि घट-बढ़ सकती है इसलिए तत्काल ही बताया जाता है। सोयायटी के प्रवक्ता अनवर अजमेरी ने बताया कि आवेदन फार्म भरवाने में यासीन खान लोधी, मोहम्मद इकबाल चौहान,सैयद बुल्ले शाह, सैय्यद अख्तर अली, परवेज शाह, परवेज सुलेमानी, अंसार अली कोहरी, अजीज महावत, हाकम अली आदि ने सहयोग किया।
Add Comment