बीकानेर ।स्व. भवानीशंकर शर्मा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर स्मृति संस्थान द्वारा गंगा जुबली पिंजरा प्रोल लक्ष्मीनाथ मन्दिर परिसर में गाय माता को गुड एवं चारा देने का कार्यक्रम रखा गया।
इस अवसर पर गाय माता को पानी पिलाकर सेवा करने का संकल्प लिया गया तथा स्वर्गीय भवानी शंकर शर्मा की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखा गया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की गई !
उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धामय स्मरण कार्यक्रम में पूर्व
पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविन्द मिढा ने कहा कि भवानी भाई गरीबो एवं कमजोर वर्ग
के लोगो के हितैषी थे, उन्होंने जीवन पर्यन्त समाज सेवा एवं कांग्रेस पार्टी की सेवा निष्ठापूर्वक की थी। वे मिलनसार एवं हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र कुमार आचार्य ने कहा कि स्व. शर्मा राजनैतिक विचारधारा के साथ धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति भी थे। गाय माता की सेवा करना गुड़ चारा रोटी देने का नियमित कार्य था। इसी कारण उनकी स्मृति में यह कार्यक्रम लगातार गत चार वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद गोपाल पुरोहित, होलसेल भण्डार के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास महिला कांग्रेस की नेता आशा स्वामी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी पटू महाराज जोशी, समाज सेवी निर्मल शर्मा, गौ सेवक मनु शर्मा, ओम शर्मा, रामरतन आचार्य, गिरीराज श्रीमाली, चन्द्र शर्मा, नीरज सोलंकी, घोटूलाल, राजेन्द्र व्यास, टीटू आचार्य, शिवम आचार्य, प्रिया आवार्य सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए एवं गाय माता को गुड एवं चारा दिया गया।
Add Comment