हज कार्यालय में फार्म भरवाने का कार्य जारी
बीकानेर – जिला हज कमेटी एवं हज वेलफेयर सोसायटी के द्वारा हज कार्यालय में दरगाह नौगजा पीर में फार्म भरने का काम वा दस्तूर जारी है वेबसाइट धीरे चलने की परेशानियों से बराबर जारी है। इस कारण बाहर गांवों से आने वालों को अधिक परेशानी हो रही कल मंगलवार को पुरे दिन वेबसाइट बंद रही चौबीस घंटे पश्चात आज सुबह काम शुरू किया बमुश्किल दो फार्म के बाद पुनः परेशानी आने लगी।
इस बाबत हज वेलफेयर सोसायटी के मोहम्मद हुसैन पंवार ने कोराना वैक्सीन के लिए आ रही फार्म भरवाने परेशानी का बताया व हज कमेटी प्रवक्ता एन डी क़ादरी, अनवर अजमेरी ने भी हज कार्यालय जयपुर से बात करने पर बताया कि यह समस्या पुरे देश में आ रही इस बाबत दिल्ली कार्यालय में भी लिखित में भेजा है। कोराना वैक्सीन के लिए भी दिल्ली को लिखा गया है जल्द वैक्सीन सप्लाई भी हो जाने कि संभावना है।
फार्म भरवाने में सहयोग मोहम्मद हुसैन पंवार, बुलेशाह, हाजी नबाब खां, इक़बाल चौहान, हाकम अली भाटी, हाजी इस्माइल, हारून रोनी परेवज शाह, नदीम रोनी, अनवर अजमेरी, एन डी क़ादरी आदि ने सहयोग किया
Add Comment